India Post Sports Quota Recruitment

 

इंडिया पोस्ट स्पोर्ट्स कोटा भर्ती 2023

download%20(7) India Post Sports Quota Recruitment

आवेदन फॉर्म शुरू-         10 नवंबर 2023
आवेदन की अंतिम तिथि – 9 दिसंबर 
2023
ऑफिसियल नोटिफिकेशंन – Click here
आवेदन फॉर्म – Click here
  • इंडिया पोस्ट स्पोर्ट्स कोटा भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन 1899 पदों के लिए जारी किया गया है। India Post Sports Quota Recruitment 2023 के लिए योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। India Post Sports Quota Recruitment 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रोसेस और डायरेक्ट लिंक नीचे उपलब्ध करवा दिया है। इंडिया पोस्ट स्पोर्ट्स कोटा भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन 10 नवंबर से 9 दिसंबर 2023 तक कर सकते हैं।
  • इंडिया पोस्ट स्पोर्ट्स कोटा भर्ती 2023 का आधिकारिक नोटिफिकेशन 1899 पदों पर जारी कर दिया है। यह भर्ती पोस्टल असिस्टेंट, सोर्टिंग असिस्टेंट पोस्टमैन, मेल गार्ड और मल्टीटास्किंग स्टाफ के पदों पर आयोजित की जाएगी। इंडिया पोस्ट स्पोर्ट्स कोटा भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन 10 नवंबर 2023 से शुरू होंगे। India Post Sports Quota Recruitment 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 9 दिसंबर 2023 रखी गई है। अभ्यर्थी अपने आवेदन फॉर्म में संशोधन 10 दिसंबर से 14 दिसंबर 2023 तक कर सकते हैं। इंडिया पोस्ट स्पोर्ट्स कोटा भर्ती 2023 की विस्तृत जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन से प्राप्त कर सकते हैं।

  • इंडिया पोस्ट द्वारा स्पोर्ट्स कोटा भर्ती 2023 का आयोजन 1899 पदों के लिए किया जा रहा है। इसमें पोस्टल असिस्टेंट के लिए 598 पद, सोर्टिंग अस्सिटेंट के लिए 143 पद, पोस्टमैन के लिए 585 पद, मेल गार्ड के लिए 3 पद और मल्टीटास्किंग स्टाफ के लिए 570 पद रखे गए हैं। इंडिया पोस्ट ऑफिस स्पोर्ट्स कोटा भर्ती 2023 में पदों की संख्या स्टेट वाइज रखी गई है।

  • AVvXsEgEwNrIGQwuO4rZwQEeC3xVCnAemix5329fMfus0PHCzAfDsAW6Gla54JrDolw9acXyTO6fFXkVjhAqQuHV_LM03HEwcPiFRvBueA7T1g8wzEZ1heuA48NnzU3RGBS3BSVemheLbtjeUR1dgyEa9sParhgV8OAd4joV5uZbHa_BoT6uegDuuO8R7gsgLU8i=w244-h320 India Post Sports Quota Recruitment

  • India Post Sports Quota Recruitment 2023 में सामान्य और ओबीसी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपए रखा गया है। जबकि ईडब्ल्यूएस, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूडी और महिलाओं के लिए आवेदन निशुल्क रखा गया है। अभ्यर्थी आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं।
  • इंडिया पोस्ट स्पोर्ट्स कोटा भर्ती 2023 के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 27 वर्ष तक रखी गई है। इसमें केवल मल्टीटास्किंग स्टाफ पद हेतु आयु सीमा 18 से 25 वर्ष तक रखी गई है। इस भर्ती में आयु की गणना 9 दिसंबर 2023 को आधार मानकर की जाएगी। इसके अलावा ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी और आरक्षित वर्गों को सरकार के नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है।

    • Postal Assistant, Sorting Assistant, Postman, Mail Guard: 18 to 27 Years
    • Multi Tasking Staff: 18 to 25 Years
    • Calculation of Age: As on 9 December 2023.
    • Reserved categories are given relaxation in the maximum age limit as per the rules of the government.

    • पोस्टल असिस्टेंट और सोर्टिंग अस्सिटेंट: अभ्यर्थी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन होना चाहिए। इसके साथ ही अभ्यर्थी को कंप्यूटर पर कार्य करने का ज्ञान होना चाहिए।
    • पोस्टमैन और मेल गार्ड: अभ्यर्थी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा पास होना चाहिए। अभ्यर्थी को कंप्यूटर पर कार्य करने का ज्ञान एवं लोकल लैंग्वेज का ज्ञान होना चाहिए। पोस्टमैन पद हेतु अभ्यर्थी के पास लाइट मोटर व्हीकल लाइसेंस होना चाहिए।
    • मल्टीटास्किंग स्टाफ: इसके लिए अभ्यर्थी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा पास होना चाहिए।

  • इंडिया पोस्ट स्पोर्ट्स कोटा भर्ती 2023 के लिए अभ्यर्थियों का चयन खेल उपलब्धियां के आधार पर मेरिट लिस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल के आधार पर किया जाएगा।
  • इंडिया पोस्ट स्पोर्ट्स कोटा भर्ती 2023 के लिए वेतनमान इस प्रकार रखा गया है-

    Post Name

    Pay level in the Pay Matrix

    Postal Assistant (PA)

    Level 4 (Rs 25,500 – Rs.81,100)

    Sorting Assistant (SA)

    Level 4 (Rs 25,500 – Rs.81,100)

    Postman

    Level 3 (Rs 21,700 – Rs.69,100)

    Mail Guard

    Level 3 (Rs 21,700 – Rs.69,100)

    MTS

    Level 1 (Rs 18,000 – Rs.56,900)