पाकिस्तान ने ड्रोन से भेजे बम और कारतूस


पाकिस्तान की नापाक हरकत, ड्रोन के जरिए भेजे ग्रेनेड बॉम ओर कारतूस 


IMG_20200620_153940 पाकिस्तान ने ड्रोन से भेजे बम और कारतूस


आज की ताजा जानकारियों के अनुसार पाकिस्तान कि और से भारतीय सीमा में  ड्रोन के जरिए हथियार भेजे गए है पाकिस्तान हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। एक पाकिस्तानी ड्रोन के जरिए भारत के रठुआ इलाके में हीरानगर सेक्टर में उड़ रहा था ड्रोन सुबह 5
बजकर 10 मिनट पर सीमा पर मुस्तैद बीएसएफ जवानों की निगाह ड्रोन पर पडी, जिसके बाद बीएसएफ जवानों ने पाकिस्तानी ड्रोन को निशाना बनाया और जमीन पर गिरा दिया । ड्रोन से अमेरिका की बनी सेमी-ऑटोमैटिक एम-4 राइफल और 60 राउंड्स मिले हैं। इसके अलावा दो मैगजीन और 7 एम67 ग्रेनेड भी बरामद किए गए।