दश सबसे अमीर आदमी विश्व के

1. Bill Gates( बिल गेट्स )

BILL+GATES दश सबसे अमीर आदमी विश्व के
BILL GATES

Bill Gates (विलियम हेनरी गेट्स III) इनका जन्म 28 अक्टूबर, 1955 को वाशिंगटन के एक उच्च-मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ। माइक्रोसॉफ्ट नामक कम्पनी के सह संस्थापक तथा अध्यक्ष है। इनके पिता का नाम विलियम एच. गेट्स तथा माता का नाम मेरी मैक्सवैल था।। यह दुनिया के सबसे अमीर व्‍यक्ति
हैं माइक्रोसॉफ्ट
दुनिया की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी में से एक है। इनकी कमाई का मुख्‍य जरिया भी यही कंपनी है। बिलगे 13 साल की ही उम्र से कम्‍प्‍यूटर प्रोग्रामिंग में रुचि रखने लगे थे। इन्‍होंने माइक्रोसॉफ्ट की शुरूआत अपने पार्टनर पॉल एलेन के साथ मिलकर शुरू की थी। इनकी कमाई $85.9 बिलियन है। ये बिल एण्‍ड मिलिण्‍डा गेट्स फाउंडेशन के भी फाउंडर हैं। बिल गेट्स 2000 में माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ बने और 2008 में चेयरमैन।





2.Amancio Ortega(एमनसियो ओर्टेगा)

AMANIO+ORTEGA दश सबसे अमीर आदमी विश्व के
AMANCIO ORTEGA


यह इंडीटेक्‍स ग्रुप के फाउंडर और चेयरमैन हैं। जो कि मुख्‍य रुप से ग्‍लोबल ब्रॉन्‍ड जारा के लिए जाने जाते हैं। यह दुनिया के दूसरे सबसे अमीर आदमी हैं और इनकी कमाई $75.8 बिलियन है। यह स्‍पेनिश के बिजनेस मैन हैं फोर्ब्‍स के अनुसार यह यूरोप के सबसे अमीर व्‍यक्ति और दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्‍यक्ति हैं।



3. Warren Buffett (वॉरेन बफे)

WARREN+BUFFETT दश सबसे अमीर आदमी विश्व के
WARREN BUFFETT

वारेन बफेट का जन्म ओमाहा, नेब्रास्का में अगस्त 30, 1930 को हुआ था यह संसार के सबसे सफल निवेशक हैं इनकी कमाई $68.2 बिलियन है।एक गैर-लाभकारी संगठन, के उत्साही समर्थकों में से हैं और इसे बफेट तथा बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन की और से वित्तीय अनुदान भी मिलता है। यह बर्कशायर हैथवे के सीईओ और सबसे बड़े शेयर होल्‍डर हैं। यह दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्‍यक्ति हैं। इन्‍हें विजार्ड ऑफ ओमाहा के नाम से भी जाना जाता है।



4.Jeff Bezos (जेफ बेज़ोस)

JEFF+BEZOS दश सबसे अमीर आदमी विश्व के
JEFF BEZOS


जेफरी प्रेस्टन “जेफ” बेजोस (12 जनवरी 1964 का जन्म) अमेज़न.कॉम के संस्थापक, अध्यक्ष, मुख्य कार्यकारी अधिकारी और अमेज़न.कॉम बोर्ड के अध्यक्ष हैं जेफ बेजोस ऑनलाइन शॉपिंग आइकॉन अमेजन के चेयरमैन और सबसे बड़े शेयर होल्‍डर हैं।बेजोस, जो कि प्रिंसटन विश्वविद्यालय से स्नातक हैं और जिन्हें टाऊ बेटा पि नामक प्रतिष्ठित सम्मान मिल चुका है, ने 1994 में अमेज़न की स्थापना करने से पहले डी. ई. शॉ और कम्पनी के लिए वित्तीय विश्लेषक का कार्य किया। यह अमेरिका के उद्यमी और निवेशक हैं। इनकी नेट कमाई $63.1 बिलियन है। इसके अलावा बेजोस को एयरोस्‍पेस और न्‍यूजपेपर के बिजनेस में रुचि है। यह खुद की एयरोस्‍पेस ब्‍लू ऑरिजिन के ओनर और डेवलपर हैं। यह दुनिया के चौथे सबसे अमीर आदमी हैं।



5. Charles Koch (चार्ल्स कोच)

CHARLESH+KOCH दश सबसे अमीर आदमी विश्व के
CHARLES KOCH

इनका जन्म 1 नवंबर, 1935 में हुआ चार्ल्स और डेविड प्रत्येक समूह के 42% के मालिक थे। यह भी अमेरिका के बिजनेस मैन हैं। यह पॉलिटिकल डोनर और फिलॉनथ्रोफिस्‍ट हैं। यह दुनिया के पांचवे सबसे अमीर व्‍यक्ति हैं जिनकी कमाई नेट वर्थ $55.2 बिलियन है। यह कोच इंडस्‍ट्रीज के ओनर, चेयरमैन और चीफ एक्‍सक्‍यूटिव ऑफिसर हैं। यह अमेरिका के फेमस टीवी शो द न्‍यूजरुम के लिए भी प्रसिद्ध हैं।

6.David Koch (डेविड एच कोच)

DAVID+KOCH दश सबसे अमीर आदमी विश्व के
DAVID KOCH
यह चार्ल्‍स कोच के भाई हैं। इनका जन्म 3 मई, 1940 – 23 अगस्त, 2019 विचिटा, कंसास, यू.एस. में हुआ यह एक अमेरिकी व्यापारी, परोपकारी, राजनीतिक कार्यकर्ता और रासायनिक इंजीनियर थे। 1970 में, वह परिवार के व्यवसाय में शामिल हो गए: संयुक्त राज्य अमेरिका में निजी क्षेत्र की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी कोच इंडस्ट्रीज। यह कोच इंडस्‍ट्रीज के एक्‍सक्‍यूटिव वाइस प्रेसिडेंट हैं। इनकी कमाई भी अपने भाई के बराबर ही $55.2 बिलियन है। यह दुनिया के छठवें सबसे अमीर आदमी हैं। वह संगठन के 42% शेयरों का मालिक है।

7.Carlos Slim (कार्लोस स्लिम)

CARLES+SLIM दश सबसे अमीर आदमी विश्व के
CARLOS SLIM

कार्लोस स्लिम हेलू का जनम 28 जनवरी 1940 को,मेक्सिको सिटी मे हुआ था। उनके  पिता का नाम श्री जूलियन स्लिम हद्दाद और माता का नाम डोना लिंडा हेलू है। यह मैक्सिकन बिजनेस आइकॉन, फिलॉनथ्रोफिस्‍ट और निवेशक हैं। जो कि दुनिया के सातवें सबसे अमीर आदमी माने गए हैं। इनकी नेट वर्थ कमाई $51.4 बिलियन है। यह मैक्सिको के वारेन बफेट के नाम से जाने जाते हैं। इनके अंतर्गत कई कंपनियां चलती हैं।

8.Mark Zuckerberg (मार्क ज़ुकेरबर्ग)

MARK+ZUKENBURG दश सबसे अमीर आदमी विश्व के
MARK ZUCKERBERG
व्हाइट प्लेन्स, न्यूयॉर्क, यूएसए  में हुआ  ज़ुकेरबर्ग ने अपने हार्वर्ड छात्रालय के कमरे से फरवरी 4, 2004 को फेसबुक का प्रारंभ किया। सितम्बर 5, 2006 को, फेसबुक ने समाचार फीड प्रारंभ किया, अपने मित्र साईट पे क्या कर रहे थे दिखाने का एक उतपादन  किया  यह सबसे लोकप्रिय सोशल साइट फेसबुक के फाउंडर और सीईओ हैं। इनकी नेट वर्थ कमाई $49.7 बिलियन है। इन्‍होंने फेसबुक की शुरुआत अपने कॉलेज के डॉर्म रुम से हावर्ड में किया था। यह अमेरिकन हैं और यह दुनिया के आठवें सबसे अमीर आदमी हैं।

9. Larry Ellison (लैरी एलिसन)

LERRY+ELSON दश सबसे अमीर आदमी विश्व के
LARRY ELLISON

लैरी का पूरा नाम लॉरेंस जोसेफ एलिसन है। इनका जन्म 17 August 1944  में हुआ  था  यह फेमस कंपनी ओरेकल के फाउंडर हैं। यह 2014 तक इस कंपनी के सीईओ भी रह चुके हैं।उनकी आमदनी  69.1 बिलियन  है।  इस समय यह ओरेकल के एक्‍सक्‍यूटिव चीफ और चीफ टेक्‍नोलॉजी ऑफिसर भी हैं। एलिसन अपनी कमाई का 1 प्रतिशत हिस्‍सा चैरटी के लिए दान कर चुके हैं। यह अमेरिकन बिजनेस मैन हैं और दुनिया के नौवें सबसे अमीर व्‍यक्ति  है ।

10.Ingwar Campred (इन्‍गवार कामप्रैड)

INGED+COMPRED दश सबसे अमीर आदमी विश्व के
INGWAR CAMPRED